संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत दिल्ली से 05 बाइकर्स वूमन द्वारा जनपद इटावा आगमन किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ नगर इटावा की अध्यक्षता में बाइकर्स वूमेन एवं इटावा पुलिस की मिशन शक्ति टीम द्वारा जनपद इटावा के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पंचायतराज राजकीय महिला महाविद्यालय,थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत आने वाले संत विवेकानन्द सीनियर सेकेन्ड्ररी स्कूल आलमपुर हौज तथा थाना भरथना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले होली पाइंट एकेडमी में स्कूली छात्राओं को वूमेन पावर हेल्पलाइन-1090, एंटी रोमियो स्क्वायड,डायल-112 एवं महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया इस दौरान महिला बाइकर्स द्वारा स्कूली छात्राओं को मानसिक एवं शारीरिक रुप से मजबूती प्रदान करने हेतु एक गोष्ठी आयोजित कर उन्हे आत्मरक्षा हेतु अन-आर्म्ड प्रशिक्षण देकर छात्राओं का मनोबल बढाया गया ।
इसी क्रम में आज दिनाकं 10.01.2021 को महिला बाइकर्स द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में मिशन शक्ति हेतु गठित टीमों एवं जनपद के समस्त थाना एवं शाखायों में कार्यरत महिला उपनिरीक्षकों/ महिला आरक्षियों को आत्मरक्षार्थ हेतु अन-आर्म्ड प्रशिक्षण दिया गया इसके साथ – साथ मानसिक मजबूती हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी इस मौके पर महिला थाना प्रभारी द्वारा उनको पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया ।