Etawah News : ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा लड़की को 36 घंटों में किया परिजनों के सुपुर्द।

संवाददाता : महेश कुमार
इटावा : गुमशुदा लड़की के चाचा द्वारा थाना बढ़पुरा पर सूचना दी गई की दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को मेरी भतीजी जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है ,बकरी चराने के लिए गांव के पास जंगल में गई थी। वहीं से गांव का एक युवक जिसका नाम नरसी पुत्र राम सिंह उसे बहला-फुसलाकर कहीं भगा कर ले गया है ,जो कि अभी तक वापस नहीं आई है।
वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना बढ़पुरा पर प्रकरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए गुमशुदा लड़की की तलाश हेतु थाना बढ़पुरा से एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को संकलित कर दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं है, वह अपने चाचा कि किसी बात से क्षुब्ध होकर घर से बिना बताए निकल गई थी। पुलिस द्वारा लड़की को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद व्यक्त करते हुए पुलिस के कार्य की भरपूर सराहना की गई।