Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इटावा की नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इटावा की जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन संबंधी आवश्यक बैठक शिवनारायण इंटर कॉलेज इटावा में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संपन्न हुई। इसमें 50 से अधिक विद्यालयों के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा सर्वसम्मति से निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया चुनाव अधिकारी की देखरेख में पूर्ण की गई। इस निर्वाचन का परिणाम घोषित करते हुए चुनाव अधिकारी होशियार सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष का दायित्व पंकज कुमार सिंह चौहान को तीसरी बार सौंपा जा रहा है। इस बार उनकी टीम में जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी एवं कोषाध्यक्ष के रूप में सुमति नारायण सिंह को निर्विरोध चुना गया हैं। इसी के साथ उपाध्यक्ष पद पर विनय पटेल, धर्मेंद्र कुमार, इरशाद अहमद, मनोज भदौरिया, रामनरेश सिंह एवं संयुक्त मंत्री के पद पर योगेंद्र प्रताप, अवनीश कुमार, रजनीश कुमार, अनिल सिंह एवं पूनम देवी सहित 31 सदस्यों की जिला कार्यकारिणी का भी सर्वसम्मति से गठन किया गया हैं।

Etawah News: Unanimous election of the new executive of Uttar Pradesh Secondary Teachers Association district Etawah concluded

नवीन कार्यकारिणी को संकल्प स्मरण कराते हुए प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे ने कहा कि संगठन में रहकर हमें पीड़ित शिक्षकों की निस्वार्थ सेवा करने की शपथ लेनी होगी। प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण दुबे ने कहा कि संगठन के संज्ञान में आया है की नवनियुक्त शिक्षकों से वेतन भुगतान के लिए कार्यालय द्वारा सुविधा शुल्क की नाजायज मांग की जा रही है जोकि घोर निंदनीय है। जिला प्रशासन इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए विभागीय आदेशानुसार तत्काल वेतन भुगतान कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा संगठन इस बढ़ते कोरोना काल मे आंदोलन करने को विवश होगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शिक्षा विभाग का होगा।

नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान बिना सुविधा शुल्क के कराएगा शिक्षक संघ।

जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने जनपद मे हाल ही में नवनियुक्त साथियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप अपना वेतन बिल अतिशीघ्र कार्यालय में भिजवाए। संगठन आपका बिना किसी सुविधा शुल्क के इसी माह के अंत तक वेतन भुगतान कराने को दृढ़ संकल्पित है। संगठन मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने कहा कि जनपद के शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस निर्वाचन बैठक में रामनरेश, तरुण तिवारी, आदित्य पोरवाल, दलबीर सिंह, आशुतोष तिवारी, ओम शिवाय, त्रिभुवन सिंह, मंजू दुबे, देवेंद्री शाक्य, बबिता सिंह, माधुरी, डॉ मंजू यादव, प्रभाश रंजन एवं शांतनु सहित जनपद के अन्य विद्यालयों के शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स