Etawah News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: शहर के सिविल लाइन व लवेदी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कर जानकारी उनके परिजनों को दी है। इसके साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जसवंतनगर के नगरियां मंजू निवासी सूर्यकांत (30) मजूदर था। वह सोमवार रात को सिराज की मढ़ैया निवासी जीजा शैलेंद्र के साथ बाइक से इटावा शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा था। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राधा भट्टे के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सूर्यकांत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि शैलेंद्र सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। वह हेलमेट लगाए थे। इधर, लवेदी थाना क्षेत्र के चकरनगर रोड पर स्थित लालपुल की पुलिया के पास मंगलवार को सहसो के कुंवरपुर गांव निवासी सूरज की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बाइक के आधार पर शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी है।