Etawah News: जर्जर मकान का छज्जा गिरने से दो महिलाओं सहित एक युवती गंभीर, अस्पताल में मौत से लड़ रही जंग

सवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर : क्षेत्र के गाँव सरामई थाना बलरई के अंतर्गत महिलाएं जर्जर मकान के छज्जा पर धूप में बैठकर बात कर रही थीं।कि अचानक गाटर पटिया का वना छज्जा टूटने के कारण दो महिलाए व एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई 18वर्षीय बीएससी की छात्रा खुशबू पुत्री राम शंकर , 34वर्षीया मधु देवी पत्नी शिव कुमार , 35 वर्षीया सावित्री देवी पत्नी राम शंकर अपने घर की छत धूप सेंकने के लिए छज्जे पर खड़ी बातें कर रही थीं तभी अचानक से भरभराकर पुराने मकान का छज्जा टूट जाने के कारण नीचे गिर गई और ऊपर से छज्जे के गिरे मलवे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गयी,ग्रामीणों ने आनन फानन में 108 एम्बुलेंस को सूचना दी ।
तो मौके पर कुछ ही समय में एम्बुलेन्स कर्मी अनूप कुमार व पायलट सतेंद्र पाल यूपी 32बीजी9796एम्बुलेंस को लेकर सरामई गाँव में पहुँचे जिन्होंने घायलों को एम्बुलेंस के अन्दर लिटाने के बाद प्राथमिक उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवन्त नगर भर्ती कराया ,जहाँ उनकी हालत गम्भीर बनी हुई थी। डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए तीनों घायलों को सैफई पीजीआई के लिए रैफर कर दिया है जहाँ पर घायलों का इलाज जारी है।वहीं खुशबू का दाहिना पैर जांघ से टूटने के साथ साथ हाथ, सीने सर् में भी चोटे आई है वहीं मधु देवी के सर्, पसलियों, हाथ पैर में चोट आईं हैं, और सावित्री देवी के भी गंभीर हालत में चोटे आईं हैं तीनों घायलों का सैफई पीजीआई में इलाज जारी है।