Etawah News: कोहरे की धुंध में दो ट्रकों की भिड़ंत, कोई हताहत नहीं

आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: कोहरे की धुंध में कचौरा रोड स्थित नहर पुल के समीप दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ जिसमें क्लीनर को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं। जबकि दूसरा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक समेत फरार हो गया। घटना सुबह 8 बजे करीब हुई जब बलरई की ओर मुड़ने वाली सड़क वाले चौराहे पर अस्पष्ट नंबर वाला एक लोडेड ट्रक सिरहौल की ओर से नहर पुल के पास कचौरा रोड पर चढ़ रहा था इसी दौरान कचौरा घाट की ओर से आ रहे किसी अज्ञात ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई जिससे लोडेड ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और उसमें बैठे ड्राइवर क्लीनर को भी हल्की-फुल्की चोटें बताई गई हैं।
जबकि टकराने वाला दूसरा ट्रक चालक समेत फरार हो गया। घटनास्थल पर ही बंबे की पुलिया दोनों ओर टूटी हुई है गनीमत रही कि मौजूद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक लोडेड होने के कारण दुर्घटना के समय उसमें गिरा नहीं वरना बड़ा हादसा और ज्यादा नुकसान होने की संभावना थी। इस दौरान कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने यातायात सुचारू कराया और घटना की जानकारी ली।