संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के ग्राम कलवारी में बच्चों के विवाद में बात इतनी आगे बढ़ गई कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें से एक पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं जिसमें से एक युवक के जांघ में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे सैफई पीजीआई रेफर किया गया है, विवरण के अनुसार कलवारी गांव में लगी चक्की के समीप बच्चों बच्चों में हुई लड़ाई के बाद एक पक्ष के सत्यपाल , मधुराज ,दीप सिंह ,महावीर निवासी कटारी के समझाने के लिए गए तो ग्राम उदय सिंह के कन्हैया, गजेंद्र, बल्लन, अंकुश, तथा अन्य लोगो ने लाठी-डंडे तथा कट्टा लेकर हमला कर दिया तथा इस फायरिंग में एक गोली सत्यपाल सिंह पुत्र ताराचंद की जांघ में लगी तथा महावीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश के सिर में चोट लग गई और खून बहने लगा। मधुराज पुत्र दीप सिंह, दीप सिंह पुत्र नरेश भी इस घटना में घायल हुए, जिन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पर इलाज के लिए लाया गया बाद में सत्यपाल सिंह जिनकी जांघ में गोली लगी थी उन्हें सैफई पीजीआई इलाज के लिए भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि इस घटना की तहरीर प्राप्त हो गई है। इस घटना में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।