Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: इटावा महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: द्विदिवसीय श्री राम चरित मानस सम्मेलन में श्री रामकथा वाचक आचार्य रघुनाथ दास त्रिपाठी के श्री मुख से रामकथा का सस्वर पाठ पण्डाल में हो रहा है। पण्डाल में जम्मू कश्मीर से पधारे श्री शारदा सर्वज्ञ पीठ के दंडी स्वामी जगद्गुरु शंकराचार्य श्री अमृतानंद देव तीर्थ जी भी मौजूद है। भक्तजनों व कथा श्रोताओं से पण्डाल खचाखच भरा हुआ है। भक्तजन रामकथा सुनकर भावविभोर होकर पूर्ण अंतर्मन से कथा का रसपान कर रहे है।
कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न धर्मप्रेमियों सहित संरक्षक मानस सम्मेलन डॉ विश्वपति त्रिवेदी (रिटा0 IAS) पूर्व सचिव भारत सरकार, संयोजक संजीव अग्रवाल FCA, सह संयोजक डॉ कुश चतुर्वेदी, श्रीमती सुनीता दीक्षित,ओम नरायन शुक्ला, ओम प्रकाश मिश्रा, ब्रजेश बंसल, आशुतोष त्रिवेदी मौजूद है ।