Etawah News : हाईवे पर एक्सीडेंट में दो भाई और मां की मौत

दिलीप कुमार : कानपुर-आगरा हाइवे पर बुधवार को तड़के ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई। भीषण टक्कर में बोलेरो सवार महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच लोग घायल हो गए। छत्तीसगढ़ से यह परिवार अपने पैतृक गांव कासगंज जा रहा था।
चिरोरादेवी ढुलना कासगंज के मूल निवासी राजाराम परिवार के साथ छतीसगढ़ में रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी 20 साल की आरती की 12 जून को शादी है जो गांव से होनी है। शादी के लिए ही.परिवार कासगंज जा रहा था। बुधवार को तड़के 5 बजे बोलेरो बकेवर हाइवे के परशुपुर के सामने पहुंची थी तभी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजाराम की पत्नी रेखा और बेटों बंटी व पंकज को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घयल राजाराम व ड्राइवर कमल को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। आरती, उसकी छोटी बहन वर्षा, निशा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी पर राजाराम के गांव के लोग रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे।