Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने से दो जानवरों की हुई मौत

संवाददाता : मनोज कुमार
जसवंतनगर/ इटावा: बीती रात बलरई थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन गिरने से दो जानवरों की मौत हो गई। बलरई क्षेत्र के ग्राम नगला विशुन निवासी पीड़ित किसान सरवन सिंह पुत्र दाताराम ने बताया कि बीतीरात विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन टूट कर नीचे जमीन पर गिर पड़ी जिससे वहां बंधी उसकी एक भैंस व पड़े को करंट लग गया। दोनों जानवरों की मौके पर ही मौत हो गई जिनकी कीमत लगभग 70 हजार के आसपास बताई गई है। घटना की सूचना देने के बावजूद कोई विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। तार टूटकर गिरने से कई घरों में आग लगने और बड़े नुकसान की आशंका थी जो होते होते बच गई। क्षेत्रीय नागरिकों ने कई जगह झूलती हुई विद्युत लाइनों को तत्काल कसे जाने और पीड़ित को मुआवजे की मांग की है।