Etawah News: Tribute to CDS Bipin Rawat and jawans by lighting a candle
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकाप्टर हादसे में सीडीएस (चीफ आफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 सैन्य अधिकारी व जवानों की मौत हो गई है। मौत से हर आंखे नम हैं। राजनेता हो या आम व्यक्ति सभी मौत पर दुख व्यक्त किया। स्कूल, कालेज और सामाजिक संगठनों ने नम आंखों से सभी को श्रद्धांजलि दी वहीं जनपद के कांग्रेसियों ने भी देर शाम नुमाइश के शहीद स्थल पर एकत्र होकर सभी नेमोमबत्ती जला कर श्रधांजलि दी।
जनपद कांग्रेसी कार्यकताओं ने कैंडल जलाकर तमिलनाडु में हुए सेना के हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में शहीद हुए सीडीएस जर्नल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा अन्य जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया। शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने बोलते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए एक दुखद हादसा है जर्नल अपनी पत्नी के साथ दुनिया को अलविदा कह गए और अपनी दो बेटियों को छोड़ गए। हम यही दुआ करते हैं कि भगवान उनके परिवार और बच्चों दुख सहन करने की शक्ति दे। हमे गर्व है ऐसे देश के सैनिकों पर।