Etawah News: उप संपादक एवं प्राचार्य संजय कुमार जी की माता को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : जनवाद टाइम्स के उप संपादक संजय कुमार की पूज्य माताजी श्रीमती रामकली जी का निधन बीती दिनांक 09 अगस्त 2025 को हो गया था। माता जी उम्र 89 वर्ष थी।
क्षेत्र के पत्रकारो, राजनीतिक, सामाजिक नेताओ एवं शुभचिंतकों ने उनके निधन के बाद आज निज निवास ग्राम रजमऊ पोस्ट अधियापुर वैदपुरा में एकत्र होकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रख ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि सभा में समस्त परिवारजनों के साथ साथ जनवाद टाइम्स के प्रधान संपादक एवं प्राचार्य भदावर डिग्री कॉलेज वाह डॉ. महेंद्र कुमार निगम, सह संपादक श्री मनोज कुमार राजौरिया, पत्रकार रिषीपाल सिंह, आशीष कुमार, मनोज कुमार, महाविद्यालय परिवार से योगेन्द्रवीर सिंह, प्रोफेसर राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, अजय नागर, सत्य नारायण शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य महाराजा अग्रसेन कॉलेज शिकोहाबाद,रामकेश यादव प्रधानाचार्य ए. के. इंटर कॉलेज शिकोहाबाद,संतोष कुशबाहा प्रधानाचार्य पूर्व प्रधान नरेश बाबू राजपूत, पूर्व प्रधान सोनेलाल राजपूत एवं समस्त ग्रामीणों सहित अन्य जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।