Etawah News : ब्लॉक बसरेहर की ग्राम पंचायत जुगरामऊ में मनरेगा के मजदूर द्वारा बृक्षारोपण Etawah News: Tree plantation by MNREGA laborers in Jugramau, Gram Panchayat of Block Basrehar
रिषीपाल सिंह इटावा । बसरेहर ब्लॉक की जुगरामऊ ग्राम पंचायत में बृक्षारोपण का कार्य मनरेगा के मजदूरों द्वारा किया जा रहा है, वर्तमान ग्राम प्रधान श्री अनुरुद्ध सिंह (टोनी) से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा उनको 2215 पेड़ उपलब्ध करवाए गए ।

जिसमें केशिया, सागौन, अनार, आम, जामुन, अमरूद आदि के बृक्ष है, जिन्हें ग्राम जुगरामऊ, नगला मानधाता तथा नगला पडुआ में लगाया जा रहा है।ग्राम प्रधान ने बताया कि जैसा आप सभी लोग जानते है कि वैश्विक महामारी कोरोना से सम्पूर्ण देश मे रोजगार की कमी हो गयी है तथा कुछ ऐसे भी मनरेगा के मजदूर है जो अपने खाली समय मे शहर जाकर मजदूरी का कार्य कर लेते थे लेकिन कोरोना की बजह से उनका वो रोजगार समाप्त हो गया है तथा हम पूरा प्रयास कर रहे है कि इन गरीब मनरेगा के मजदूरों को कुछ ना कुछ कार्य मिलता रहे ।

इस समय कोरोना काल मे प्रशासन भी इन मजदूरों की मदद कर रहा है जिससे मनरेगा मजदूरों के घर चूल्हे जल रहे है। अच्छी बात ये देखने को मिली कि ग्राम प्रधान भी मनरेगा के मजदूरों के साथ बृक्षारोपण करते नजर आए।