Etawah News: पुलिस द्वारा शातिर किस्म के चोर गिरोह के तीन सदस्यों को सामान सहित किया गया गिरफ्तार।

संवाददाता: महेश कुमार
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था जिस के क्रम में सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी ।
इसी क्रम में थाना बकेवर पुलिस द्वारा बिजौली ओवर ब्रिज के नीचे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ अज्ञात व्यक्ति 2 चारपहिया वाहनों एवं मोटरसाइकिल से बिजौली की ओर आ रहे हैं उन गाड़ियों में पूर्व में ठेकों से चुराई हुई देसी शराब लदी हुई है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर सघनता से चेकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद बिजौली की ओर से एक मोटरसाइकिल व दो ओमनी कार आती हुई दिखी। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल व ओमनी कार चालकों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर 2 जिंदा कारतूस 315 बोर ,2 अवैध चाकू बरामद किए गए।
दोनों ओमनी कार की तलाशी लेने पर गाड़ियों से कुल 630 क्वार्टर अवैध देसी शराब दो ट्रक बैटरी एक डीवीआर एक सीसीटीवी कैमरा एक सब्बल एक कटर बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-अनुज कुमार उर्फ भूरे पुत्र सुनील कुमार निवासी बिजौली थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष
2- रोहनीस पुत्र दलवीर सिंह निवासी गुलाबपुरा थाना बकेवर जिला इटावा उम्र 22 वर्ष ।
3- केशव उर्फ गोलू पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी बिजौली थाना बकेवर जिला इटावा उम्र करीब 21 वर्ष।