Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: चोरों ने रात के सन्नाटे में किये घर से नगदी व जेबरात किये पार

ब्यूरो संवाददाता

इटावा/भरथना: क्षेत्र कोतवाली कस्बा के मोती मन्दिर रेलवे लाइन किनारे मोहल्ला सोहम नगर में एक घर में घुसकर लगभग छह लाख के गहने व नगदी पार कर ले गए। घर वाले रात को गहरी नींद सोते रहे और बदमाश अपना काम करके चले गए। सुबह जागने पर घटना की जानकारी हुई।

Etawah News: चोरों ने रात के सन्नाटे में किये घर से नगदी व जेबरात किये पार
सोहम नगर मोहल्ले में उमादेवी यादव अपने भतीजे प्रेम किशोर यादव और बहू शबनम के साथ रहती हैं। गुरुवार को वह दवाई लेने आगरा गई थीं। घर में भतीजा, उसकी पत्नी और बच्चे थे। रात 12 बजे आंधी के चलते बिजली चली गई, इस पर मच्छरों से बचने को पूरा परिवार कमरों में ताले बंद करके छत पर सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह जागकर नीचे आने पर कमरों के ताले टूटे देखे तो पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में रखे बक्शा और अलमारी के भी ताले टूटे थे। गहने व नगदी भी गायब थी।

Etawah News: चोरों ने रात के सन्नाटे में किये घर से नगदी व जेबरात किये पार
सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला सहित पुलिस बल ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चोरी की जानकारी पर उमादेवी भी पहुंची। उन्होंने बताया बदमाशों ने पांच लाख के गहने और 70 हजार नगद रुपये पार किये हैं। उधर पुलिस को छानबीन में पता चला कि बदमाश घर के पीछे के हिस्से से छत पर चढ़े थे और नीचे जाकर माल उड़ाया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स