Etawah News: Hotel worker was beaten up and ransacked
संवाददाता: दिलीप कुमार
भरथना/इटावा: थाना क्षेत्र के मोतीगंज नई बस्ती की रहने वाली एक महिला शिक्षिक के सूने मकान के बीती रात अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर घर से लाखों के नगदी-जेवरात किया पार समेत अन्य सामान पार कर दिया। चोरी की घटना की जानकारी महिला शिक्षक को वापस लौटने पर हो सकी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की।
कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज पूर्वी की नई बस्ती में स्थित प्रदीप कुमार के मकान के मुख्य गेट का ताला रविवार की रात को अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और कमरे में रखी लोहे की अलमारी व संदूक के ताला व लॉक तोड़कर उसमें रखा सोने का ढाई तोला वजनी हार, चार चूड़ी आदि 10 हजार रुपए सहित गैस सिलेंडर चोरी कर फरार हो गए।
मकान का टूटा ताला देखकर पड़ोसियों ने मायके गई गृहस्वामिनी नीलम को फ़ोन पर घटना की जानकारी दी। जिस पर रविवार की दोपहर घर पहुची पीड़िता नीलम ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है, जबकि पति नोएडा में रहकर प्राइवेट नौकरी करते है। शनिवार को वह परिवार सहित मायके गई थी। घटना में लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान हो गया है।