Etawah News: निर्माणाधीन मिनी सचिवालय का सामान चोरों ने साफ किया

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा जसवंत नगर ग्राम मोहब्बतपुर की घटना पुलिस ने दर्ज नही की अब तक रिपोर्ट निर्माणाधीन मिनी सचिवालय भवन की सरिया, पिलर बनाने के सांचे, और प्लाई बोर्ड आदि चोर चोरी कर ले गए।
यह घटना ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर में घटी है। यहॉँ पंचायत के मिनी सचिवालय का निर्माण इन दिनों चल रहा है।निर्माण के लिए बाहर रखे लोहे के पिलर सांचे सरिये व प्लाई बोर्ड आदि बाहर पड़े हुए थे।
ग्राम प्रधान व सचिव ने चोरी की घटना की तहरीर देकर थाने में दी है। ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने बताया है कि मोहब्बतपुर में ग्राम समाज भूमि पर करीब 25 लाख रुपये की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य चल रहा है। दीवारें खड़ी हो गयी हैं ।लेंटर के लिए शटरिंग लगाने का कार्य होना था। इसी के लिए सरिया व पिलर्स के लिए लोहे के सांचे आदि शटरिंग का सामान आदि रखा हुआ था।
बुधवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिए गए। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह जब वह निर्माणाधीन स्थल के पास पहुंचे तो वहां रखा सामान गायब था। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।अभी तक मामला दर्ज नही किया गया है।