Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़ने के बाद चोरी करने में चोर नाकाम।

संवाददाता रिषीपाल सिंह

इटावा:- कस्बा बसरेहर स्थित राम गोपाल मंदिर के पास की दुकान का अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया जिसमें शटर को एक तरफ से तोड़ कर उठे उठाने का प्रयास किया गया लेकिन चोर शटर को पूरी तरह तोड़ने में नाकाम रहे। ग्राम मोहब्बतपुर लुधपुरा निवासी अनार सिंह पूर्व प्रधान है तथा अभी हाल में हुए पंचायत चुनाव में वह प्रधान पद के उम्मीदवार रहे हैं जिनका मकान गोपाल मंदिर बसरेहर के पास ग्वालियर बरेली हाइवे पर बना हुआ है।

Etawah News: Thief failed to steal after breaking the jeweler's shop lock.

जिसमें तीन दुकानें है एक दुकान में ग्राफिक्स का कार्य होता है दूसरी दुकान में ज्वैलर्स का कार्य होता है तथा तीसरी दुकान में जनसेवा केंद्र संचालित किया जाता है जिस दुकान में ज्वैलर्स का कार्य होता है उस दुकान पर जनसेवा केंद्र लिखा हुआ है फिर भी चोरों ने उसी दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया जिसमें वह असफल रहे मकान व दुकान मालिक अनार सिंह का कहना है कि वह इस समय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी रहे हैं तथा ग्राम के कुछ अराजक तत्व उनको व उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं तथा यह यह भी आशंका जताई है कि घटना चोरी के इरादे के साथ साथ हत्या के इरादे से भी जोड़कर देखी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिस दुकान ज्वैलर्स लिखा है उस दुकान का ताला तोड़ने की बजाय जिस दुकान पर जनसेवा केंद्र लिखा है उसका ताला तोड़ा गया है क्योंकि जनसेवा केंद्र लिखी दुकान में ही ज्वैलर्स का कार्य किया जाता है। जिससे स्पष्ट होता है कि चोर पहले से ही जानते थे कि ज्वैलर्स का कार्य किस दुकान में होता है । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का खुलासा करने का आश्वासन देते हुए कहा है कि वह बहुत ही जल्द कस्बे में होने वाली इस प्रकार की घटनाओं से जुड़े अपराधियों को खोज निकालेंगे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स