Etawah News: There will be all-round development of the district with the construction of roads and bridges: Minister Jitin Prasad
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : जनपद के चहुमुखी विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवम शिलान्यास करने आए , पीडब्ल्यूडी मंत्री यूपी शासन जितिन प्रसाद ने इटावा के विकास के लिए आज कई करोड़ की बडी परियोजनाओं को देकर उन्होंने जनता को अभूतपूर्व सौगात दी।
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने इटावा क्लब में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की जनता से मेरा निवेदन हे की फिर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनकर देश को और अग्रसर बनाने का काम करें।
जनसभा को इटावा सांसद डा रामशंकर कठेरिया, विधायक सरिता भदोरिया, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा, पूर्व विधायक रघुराज शाक्य, पूर्व विधायक डा सिद्धार्थ शंकर ने भी जनसभा को संबोधित किया और 2024 में फिर भाजपा सरकार बनाए जाने की जनता से अपील की । साथ में बीजेपी पार्टी के सभी वरिष्ठजन ने मंच पर जितिन प्रसाद का बुके, शॉल, माला, प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत भी किया। वहीं भाजपा प्रदेश सह संयोजक यूपी राष्ट्रीय सदस्यता अभियान/पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा से मंत्री जितिन प्रसाद ने चर्चा की और संगठनात्म व जिले की सम्पूर्ण योजनाओं की जानकारी ली।
इस दौरान प्रमुख रूप से इटावा सांसद डा रामशंकर कठेरिया, विधायक सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा, पूर्व विधायक रघुराज शाक्य, अजय धाकरे, डा सिद्धार्थ शंकर, सावित्री कठेरिया, महामंत्री शिवाकांत चौधरी, अन्नू गुप्ता, प्रशांत चौबे, एडवोकेट आदित्य मोहन शर्मा, सीपू चौधरी, रजत चौधरी, अमन तिवारी, मोनू चौहान, संजू चौधरी, अंशुल दुबे, सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

