Etawah News: देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान से लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर अभी भी उदासीनता है।

आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान में जगह जगह लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर अभी भी उदासीनता है। मगर ब्लॉक क्षेत्र में वेक्सीनेशन की दर काफी अच्छी है और अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष 40 प्रतिशत लोग टीका लगवा चुके हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुशील कुमार ने बताया है कि अब तक 32695 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। यह आंकड़ा 15 जुलाई की शाम तक का है। यहां ब्लॉक क्षेत्र में नगर और ग्रामीण को मिलाकर आबादी पौने दो लाख के करीब है। बच्चों और 18 वर्ष उम्र के लोगों को छोड़कर इस ब्लॉक में वेक्सीनेशन का टारगेट 83732 है जिसमें से 32695 महिला और पुरुष टीका लगवा चुके हैं। प्रभारी डॉ सुशील के अनुसार इस आंकड़े में फर्स्ट और सेकंड डोज लेने वाले दोनों ही तरह के महिला पुरुष शुमार हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जितनों ने भी वैक्सीन का टीका लगवाया उनमें मात्र 5 प्रतिशत से भी कम को बुखार, सरदर्द, बांह दर्द हुआ। 95% को कोई दिक्कत नही हुई। उन्होंने बताया कि जितनी भी कोविड शील्ड और कोवेक्सीन, वैक्सीन उन्हें उपलब्ध हो रही वह शेष बचती नहीं है। वैक्सीन लगाने और वैक्सीन की उपलब्धता की चेन भी यहां कभी टूटी नहीं और लोगों को आराम से अथवा ज्यादा से ज्यादा आधा घण्टे इंतजार ही यहां के वेक्सीनेटर सेंटरों पर करना पड़ता। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लगने वाले केम्पों में भी टीका लगवाने की आतुरता लोगों में देखी गयी।