Etawah News: जिला पुलिस प्रशासन व सत्ताधारियों में सांठ गाँठ : कांग्रेस जिलाध्यक्ष

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: कांग्रेस कार्यालय पर आज कांग्रेसियों द्वारा प्रेस वार्ता की गयी जिसमे कांग्रेसी नेताओं ने कहा की जिस प्रकार हिंदू सेवा समिति के कार्यकर्ताओं से शासन जो हमारे नेता सलमान खुर्शीद जी का जो पुतला फुकवाया गया है वह सत्ता के साथ शासन की सांठगांठ को दिखाता है व सांसद, सी.ओ.सिटी, कोतवाल तथा इंसपेक्टर एलआइओ के विरूद्ध जाँच कर कार्यवाही की मांग की है तथा जिन लोगों ने कार्यालय के बाहर उपद्रव किया है उन पर एफ.आई.आर की जाए।
आपको बताये कि कल 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर नगर पालिका पर स्तिथ कोंग्रेस कार्यालय के बाहर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कोंग्रेस के बड़े नेता सलमान खुर्शीद की लिखी किताब Sunrise Over Ayodhya Netionhood in our times में लिखे वक्तव्यों को लेकर हिन्दू सेवा समिति द्वारा सलमान खुर्शीद की शव यात्रा निकाली जा रही थी किन्तु कांग्रेसिजनों द्वारा इस शवयात्रा का विरोध किया गया तो हिन्दू सेवा समिति के कार्यकर्ता एवं कोंग्रेस के कार्यकर्ता के बीच हाथापाई हो गई थी।
बैठक में जिलाध्यक्ष श्री मलखान सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, NDUI प्रदेश सचिव प्रशान्त तिवारी, प्रदेश सचिव राशिद खान व हमारे नेता छात्र संघ के अध्यक्ष श्री आलोक यादव ( जिला उपाध्यक्ष, महासचिव पश्चिम उ प्र अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल, सम्भावित प्रत्याशी 199 जसवंत नगर विधानसभा) आदि उपस्थित रहे।