Breaking News
Etawah News : नगर पालिका द्वारा लगाए गए पानी पाइपलाइन के मीटर पाइप सहित हुए चोरी

गुलशन कुमार इटावा । नगर क्षेत्र कोतवाली स्थित पटी गली छिपेटी मुहल्ला से बीती रात चोरो ने नगर पालिका द्वारा लगाए गए पानी के मीटर, टोंटी, पाइप सहित काटकर चुरा लिए गए।
बीती बुधवार की रात में जब गली के सभी लोग रात में सो रहे थे तब कुछ चोरो ने घटना को अंजाम देते हुए आधे दर्जन से अधिक घरो में पानी के मीटर पाइप और टोंटी सहित काटकर चुरा लिया, मुहल्ले में निवासी राजेश अग्रवाल, वंश अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल आदि के मीटर चोरी किये गए।
सुबह होते ही पूरी गली में हड़कंप मचा ओर सभी लोगो ने देखा कि गली के तकरीबन आधे दर्जन पानी के मीटर काटकर चुरा लिए गए, इस घटना से परेशान लोगो ने तुरंत थाना कोतवाली जाकर अपनी अपनी तहरीर देकर एफ आई आर लिखाई गयी।