Etawah News: नही रूक रही पैट्रोल पम्पों से ईंधन की चोरी।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा वर्तमान समय में आम आदमी कोरोना के साथ-साथ दिनोदिन बढ़ती महंगाई से परेशान है रोजगार समाप्त हो रहे है महगाई बढ़ रही है बीते एक वर्ष के अंतर्गत डीजल पेट्रोल लगभग 30 रुपये प्रति लीटर की दर से महँगा हुआ है। वही कुछ पेट्रोल पम्प पर कार्य करने वाले सेल्समैन बड़ी ही चालाकी से ईंधन की चोरी करने का कार्य कर रहे है। ऐसा ही एक मामला बसरेहर थाने क्षेत्र के अंतर्गत हिंदस्तान पेट्रोलियम के पम्प पर देखने को मिला, जहां एक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल में 430 रुपये का पेट्रोल डलवाया लेकिन सेल्समैन ने पेट्रोल कम डाला जिसकी चोरी मोटरसाइकिल चालक ने तुरंत पकड़ ली और उसको बोला तो पहले सेल्समैन ने मोटरसाइकिल चालक को धमकाया की ऐसा नही है फिर बात जब ज्यादा आगे बढ़ी तो पुलिस को भी आना पड़ा जब पुलिस के सामने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला गया तो वह कम निकला तब जाकर पेट्रोल पम्प कमर्चारियों ने अपनी गलती स्वीकार की तथा मोटरसाइकिल चालक को दंड स्वरूप उसकी मोटरसाइकिल की टंकी को पेट्रोल से बिना किसी शुल्क के भरा तथा पैट्रोल पम्प पर उपस्थित कमर्चारी ने बताया कि ग्राहक को पेट्राल चोरी की नीयत से नही बल्कि गलती से कम चला गया था।
कैसे करते है चोरी?
माना कि किसी ग्राहक ने 100 का ईंधन लिया तो उसको ईंधन देने के बाद मशीन को न्यूटल करना पड़ता है यदि ऐसा नही किया और उसी समय किसी दूसरे ग्राहक ने 200 का ईंधन लिया तो मशीन की रीडिंग के अनुसार वह 100 रुपये का ईंधन पहले दे चुकी है अब उसको जो भी ईंधन देना है वह 100 का कम देगी लेकिन मीटर पर लास्ट रीडिंग 200 की होगी इस स्थिति में दूसरे ग्राहक को ईंधन कम दिया जा सकता है यदि वह जागरूक नही है तो। हमें ईंधन लेते समय सबसे पहले रीडिंग चेक करे कि वह शून्य पर है या नही। जल्दबाजी में ईंधन बिल्कुल न लें। ईंधन लेने के बाद पावती अवश्य लें। जागरूक बने।।