Etawah News: The sticks went in the dispute over the maid of the farm
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: बकेवर के गांव गुलालपुर में फसल की सुरक्षा के लिए मेडबंधी कर रहे एक किसान को गांव के ही एक युवक ने लाठी डंडे से मार पीट कर घायल किया। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
गांव गुलालपुर के गजेन्द्र बाबू ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह रविवार की सुबह अपने खेतों की मेड़ पर फसल की सुरक्षा के लिये डंडे लगाकर मेडबंधी कर रहा था कि तभी पड़ोस के ही एक नामजद युवक ने गाली गलौज करते हुए मेड पर लगाए गए डंडे उखाड़ने लगा। जब उसके द्वारा डंडा विरोध किया तो नामजद युवक गाली गलौज करता हुआ पास पडे़ लाठी डंडे से मार पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर मामला दर्ज कर जाच पड़ताल शुरू की।