Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: मिशन इकदिल ब्लाक का सत्याग्रह आन्दोलन ग्राम पंचायत मुगलपुर नरैनी में पंहुचा 

संवाददाता दिलीप कुमार 

इटावा/इकदिल: बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लॉक का सत्याग्रह कार्यक्रम 22 वें दिन रविवार को भरथना विकासखंड की ग्राम पंचायत मुगलपुर नरैनी में आयोजित किया गया । महिला व पुरुषों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया

कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए मिशन के संयोजक दीपक राज ने कहा कि सरकार सबका साथ और सबका विकास की बात करती है इकदिल क्षेत्र की जनता ने सरकार का साथ देकर दो विधायक और एक सांसद दिया अब वो अपना विकास मांग रही है क्योंकि आप ही का ही नारा है कि सबका साथ सबका विकास इस विकास के तहत यहां की जनता 10 साल से संघर्ष कर रही । ब्लॉक निर्माण के लिए यहां जिला प्रशासन से हर कार्रवाई पूर्ण कर दी गई है विकास निर्माण के भवन निर्माण हेतु जगह का भी चयन करके जिलाधिकारी ने सरकार को भेज दिया है अब ऐसा कुछ बाकी नहीं है जो सरकार को चाहिए लेकिन सरकार की मंशा संदेहास्पद लग रही है जबकि चुनाव के दौरान यहां की सदर विधायक ने वादा किया था कि सरकार बनते ही सबसे पहला काम ब्लॉक निर्माण का होगा । इसी प्रकार से मिशन द्वारा एक कार्यक्रम में बुलाए गए यहां के सांसद ने भी कार्यक्रम में आयी जनता को आश्वस्त किया था कि शीघ्र ब्लॉक का निर्माण करवाया जाएगा लेकिन उस बात को भी 1 साल से ऊपर हो गया है । इसी कारण से मिशन द्वारा सत्याग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पति कमलेश कठेरिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम सभी लोगों को इकट्ठा होकर के संघर्ष करना है और अगर घोषणा नहीं की गई तो हमारी ग्राम पंचायत आगामी विधानसभा चुनाव का चुनाव बहिष्कार करेगी

सह संयोजक डॉ. सुशील सम्राट लोगों को बताया कि मिशन इकदिल ब्लाक सत्याग्रह आन्दोलन लगातर चल रहा है। सत्याग्रह कार्यक्रम से जनपद स्तर के भाजपा पदाधिकारी इस कार्य को पूरा करवाने के लिए अग्रसर हो रहे हैं इन लोगों को एहसास हो रहा है कि अगर घोषणा नहीं की गई तो पार्टी का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है । कार्यक्रम में राम दत्त चौधरी, सत्यदेव तिवारी, अवधेश तिवारी, जयनारायण, राम सजीवन, सुधीर कुमार, कुंवर सिंह, अर्जुन सिंह, विनय कुमार, सत्यम, अमित कुमार, आराधना, गुड्डी देवी, नन्ही देवी, कुसमा देवी, विमला देवी, ज्ञान श्री, मरजीना, रानी देवी, माधुरी देवी, शांति देवी, राधा देवी, रमा देवी, रामकिशोर, दयाराम, चंद्रभान आदि लोगों ने भाग लिया।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स