Etawah News: कहीं शांति से तो कहीं उपद्रव के साथ ब्लॉक प्रमुख का चुनाव संपन्न, नतीजे घोषित।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा में आज ब्लॉक प्रमुख के चुनाव कहीं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए तो कहीं हिंसक झड़प के साथ। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक प्रमुख का चुनाव हिंसक झड़प व गोलीबारी के बीच संपन्न हुआ वही भाजपा नेताओं ने एसपी सिटी प्रशांत कुमार के साथ अभद्रता तथा मार पिटाई भी की पुलिस प्रशासन जो कि हमारी सुरक्षा के लिए है आज वही पुलिस प्रशासन अपने आपको लाचार महसूस कर रहा है बड़पूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदी चौराहे पर कई दर्जन गोलियां चलाई गयी जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया फायरिंग के समय भाजपा जिलाध्यक्ष व कई नेता मौके पर मौजूद रहे पुलिस प्रशासन ने हिंसक झड़प से बचाव के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े तथा सदर विधायका सरिता भदौरिया ने मौके पर पहुंचकर वोटिंग को रुकवाया जो बाद में हिंसक झड़प के शांत हो जाने के बाद पुनः प्रारंभ हुई।
बसरेहर ब्लॉक में ब्लाक प्रमुख का चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ किसी भी प्रकार की कोई भी घटना घटित नहीं हुई पुलिस के चाक-चौबंद इंतजामों के चलते कोई भी दबंग मतदान स्थल पर नहीं पहुंच सका विकासखंड बसरेहर में बसरेहर थाना पुलिस, चौबिया थाना पुलिस व अन्य जगहों से भी पुलिस फोर्स तैनात रहा जिसमें विनोद कुमार थानाध्यक्ष बसरेहर तथा चंद्रदेव थानाध्यक्ष चौबिया ने बड़ी ही सतर्कता के साथ कार्य किया जिससे कोई भी उपद्रवी भी किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम नहीं दे सका और चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। ब्लॉक बसरेहर से दिलीप यादव उर्फ बबलू को ब्लॉक प्रमुख नियुक्त किया गया जिन्हें परियोजना निदेशक व वीडियो बसरेहर उमाकांत त्रिपाठी जी ने शुभकामनाओ के प्रमाण पत्र प्रदान किया।
सदस्य क्षेत्र पंचायत निर्वाचित हुए सदस्यों में वोटिंग के लिए दिखा जोश
विकासखंड बसरेहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रिटोली से सदस्य क्षेत्र पंचायत तेजपाल पुत्र राम शंकर जोकि दिव्यांग हैं वह व्हील चेयर पर बैठकर तेज धूप में मतदान करने आए। जिसने भी उनको देखा मतदान के प्रति उनके समर्पण को सराहा।
जनपद इटावा के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख
1- जसवंतनगर (डॉ0 अंजली यादव)
2-ताखा- (प्रीति यादव)
3- बसरेहर- ( दिलीप यादव)
4- सैफ़ई- मृदुला यादव
5- भरथना- विनोद दोहरे
6-चकरनगर- सुनीता देवी
7- महेवा- पवित्रा दोहरे
8-बढ़पुरा गणेश राजपूत