Etawah News: रेलवे रोड पर क्षतिग्रस्त पुलिया पर मरंमत का काम पूरा, यातायात शुरू

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: रेलवे स्टेशन रोड पर अरविंद पुल की साइड में हुए कटान को नगर पालिका परिषद ने दुरुस्त कर दिया। शुक्रवार को दिन भर इस मार्ग पर यातायात बंद होने के बाद शनिवार को सुबह यातायात शुरू होने पर लोगों ने राहत महसूस की।
शुक्रवार को अरविंद पुल पर एक साइड में अचानक शुरू हुए कटान को देखते हुए नगर पालिका ने दोनों ओर बैरीकेड लगाकर आवागमन बंद करा दिया था। पुल के नीचे जलापूर्ति की पाइप लाइन टूट जाने से पानी का प्रवाह इतना तेज था कि मिट्टी कटने लगी। जिससे पुल की जिस साइड पर ट्रांसफार्मर रखा था उस साइड की मिट्टी कटने लगी।
सड़क में भी दरारें पड़ने लगी। विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति काट दी। रात्रि में ट्राली पर रखे ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति शुरू कराई गई। नगर पालिका कर्मचारियों ने पाइप लाइन को सही कर दिया। इसके बाद दरार में मिट्टी का भराव करा दिया गया। सुबह रास्ता खोल दिया गया। चेयरमैन नौशाबा फुरकान ने बताया कि मरम्मत काम पूरा हो गया है।
Advertising