Etawah News: जसवंतनगर-कचौरा बाईपास पर बना रेलवे का उपरिगामी पुल दे रहा हादसों को दावत, प्रशासन बेखबर

संवाददाता रिषीपाल सिंह
जसवंतनगर:- ब्लाक जसवंतनगर से कचौरा जाने बाले बाईपास पर बना रेलवे का उपरिगामी पुल इस समय हादसों को दाव दावत देता नजर आ रहा है रेलवे पुल पर एक तरफ की रैलिंग एक लंबे समय से गायब है जिसकी तरफ प्रशासन का ध्यान अभी तक आकर्षित नहीं हुआ है वहीं पुल के दोनों तरफ सड़क के किनारे-किनारे दर्जनभर 10 से 15 फुट गहरे तथा 5 से 10 फुट चौड़ी गड्ढे बन गए हैं जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
राहगीरों से बातचीत की तो लोगों ने बताया कि है कि यह गड्डे एक साल से अधिक समय से हैं और दिन प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है वहीं राहगीर इन्दू सिंह ने बताया कि वह जसवंत नगर के प्राइवेट कॉलेज में अध्यापक हैं और रोज बाईपास से गुजर रहे हैं बाईपास पर 2020 में सड़क निर्माण कार्य किया गया था पर बाईपास के किनारे बने गड्डों पर सही से कार्य नही किया। जिससे यह गड्डे पुनः हो गये है, कुछ गड्डे तो सड़क को काटकर आगे बढ़ गए हैं राहगीरों की मांगने की तो सा संतराम देता बाईपास कहना है कि बाईपास को गड्डो से मुक्त किया जाए, जिससे किसी होने वाली अनहोनी को रोका जा सके।