Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: जसवंतनगर-कचौरा बाईपास पर बना रेलवे का उपरिगामी पुल दे रहा हादसों को दावत, प्रशासन बेखबर

संवाददाता रिषीपाल सिंह
जसवंतनगर:- ब्लाक जसवंतनगर से कचौरा जाने बाले बाईपास पर बना रेलवे का उपरिगामी पुल इस समय हादसों को दाव दावत देता नजर आ रहा है रेलवे पुल पर एक तरफ की रैलिंग एक लंबे समय से गायब है जिसकी तरफ प्रशासन का ध्यान अभी तक आकर्षित नहीं हुआ है वहीं पुल के दोनों तरफ सड़क के किनारे-किनारे दर्जनभर 10 से 15 फुट गहरे तथा 5 से 10 फुट चौड़ी गड्ढे बन गए हैं जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Etawah News: The railway overpass on Jaswantnagar-Kachaura bypass is giving a feast to the accidents, administration oblivious

राहगीरों से बातचीत की तो लोगों ने बताया कि है कि यह गड्डे एक साल से अधिक समय से हैं और दिन प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है वहीं राहगीर इन्दू सिंह ने बताया कि वह जसवंत नगर के प्राइवेट कॉलेज में अध्यापक हैं और रोज बाईपास से गुजर रहे हैं बाईपास पर 2020 में सड़क निर्माण कार्य किया गया था पर बाईपास के किनारे बने गड्डों पर सही से कार्य नही किया। जिससे यह गड्डे पुनः हो गये है, कुछ गड्डे तो सड़क को काटकर आगे बढ़ गए हैं राहगीरों की मांगने की तो सा संतराम देता बाईपास कहना है कि बाईपास को गड्डो से मुक्त किया जाए, जिससे किसी होने वाली अनहोनी को रोका जा सके।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स