Etawah News: आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन सुंदर कांड व हवन के साथ हुआ समापन

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: हमारे देश को स्वाधीनता किस तरह मिली कितनी यातनाएँ सहकर हम सबको स्वाधीन भारत में सांस लेने की आजादी दिलाई यह जानकारी नौजवानों को होनी चाहिए।
यह बात आजादी का अमृत महोत्सव समिति के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश त्रिपाठी ने यहां खटखटा बाबा के पवित्र कुटिया परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बौद्धिक उद्बोधन देते हुए हुए कही। इसी के साथ आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के परिप्रेक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में महीने भर से गांव गांव चल रहे भारत माता पूजन आदि कार्यक्रमों का समापन किया गया।
इस दौरान भारत माता के चित्र के समक्ष हवन पूजन, भारत माता की आरती इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए। खटखटा बाबा पवित्र कुटीया परिसर में तमाम राष्ट्र भक्तों ने आहुतियां डालीं। प्रार्थना के बाद प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक राम नरेश शर्मा ने कहा कि हमें अपने राष्ट्र के वीर सपूतों को उनका त्याग व बलिदान बताते हुए युवाओं को जागरूक करना होगा ताकि आगे आने वाली नई पीढ़ी इन्हें अपना आदर्श माने।