Etawah News: ब्लॉक बसरेहर में पंचायत चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शुरू।

संवाददाता रिषी पाल सिंह
इटावा -ब्लॉक बसरेहर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया आज सुबह 10:00 बजे से पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ की गयी, नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रत्याशी व प्रस्तावक सहित केवल दो व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति है। प्रत्याशियों को ब्लॉक के प्रथम द्वार से जाने की अनुमति प्रदान की गई है तथा समर्थकों को बेरिकेडिंग पर ही रोक दिया गया।
कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है । नामांकन प्रक्रिया के चलते यातायात को मुख्य हाइवे से डाइवर्ट कर अकबरपुर ग्राम से गुजारा जा रहा है, वही ब्लॉक के पहले गेट पर बसरेहर की तरफ से नहर कोठी पर पुलिस द्वारा बेरिकेडिंग की गई है तथा इटावा की तरफ से कल्ला बाग समेत कई स्थानों पर पुलिस बेरिकेडिंग की गई है और भारी पुलिस-बल तैनात है।नामांकन प्रक्रिया दो दिन7 से 8 अप्रैल चलेगी।