Etawah News: बसरेहर थाने के नए प्रभारी निरीक्षक ने ग्रहण किया पदभार।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के इरादे से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों की अदला-बदली कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने 5 निरीक्षक व 22 उपनिरीक्षकों का फेरबदल किया था। जिसमे प्रभारी निरीक्षक थाना चौबिया चंद्रदेव यादव को प्रभारी निरीक्षक थाना बसरेहर वही उप निरीक्षक थाना बसरेहर मुकेश कुमार सोलंकी को थानाध्यक्ष चौबिया वनाया गया है।
बसरेहर के नए प्रभारी थाना निरीक्षक श्री चंद्रदेव यादव ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। यादव जी से हुई बात चीत में उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल मे हम सब को धैर्य रखने की आवश्यकता है तथा कोरोना वायरस के सभी नियमो का स्वत: ही पालन करना है जिससे पुलिसकर्मियों को अधिक सख्ती न बरतनी पड़े। आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा की स्थिति में घर पर ही रहें। यादव जी के पदभार ग्रहण करने पर कस्बा बसरेहर के कई व्यापारियों व समाजसेवी लोगो ने उनका स्वागत किया है।