ब्यूरो संवाददाता
इटावा : अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की आवश्यक बैठक महासभा के अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में साईं उत्सव गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान महासभा की मंडल कार्यकारिणी ने शामिल होने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। आगामी कार्यकमों को लेकर निर्णय लिया गया कि महासभा द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार किए जाएंगे। पूर्व में देखा गया है कि मंच में कार्यक्रमों के बीच में अचानक से अन्य कार्यक्रम लगा दिए जाते हैं जिससे पूर्व में निश्चित प्रोग्राम का शेड्यूल बिगड़ जाता है , इसलिए आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के बीच में कोई कार्यक्रम नहीं लगाया जाएगा। इसके साथ ही समाज के लोगों से निवेदन किया जाता है की जो लोग महासभा के कार्यकमों में प्रतिभाग लेना चाहते है वो निर्धारित तिथि तक महासभा को सूचित करा दे और मंच पर चल रहे कार्यक्रम के बीच में अपनी या अपने साथी संबंधियों को प्रस्तुति देने के लिए न कहे।
आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो लोग/बच्चे होली के कार्यक्रम में प्रतिभाग लेना चाहते है वो महासभा के सांस्कृतिक कार्यकमों के प्रभारी से संपर्क कर अपना नाम लिखवा दे।