Etawah News: श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज इटावा में प्रबंधक श्री मान अमरीश सक्सेना जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज इटावा में विद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित प्रबंधक श्री मान अमरीश सक्सेना जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ उमेश यादव के द्वारा प्रबंधक महोदय का प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ एवं तिरंगा झंडा प्रदान कर अभिवादन किया तत्पश्चात आजादी की लड़ाई में उन तमाम ज्ञात अज्ञात वीरों के प्रति उनके शौर्य और साहस को नमन किया गया प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य श्री राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अमर शहीदों की चित्र पर पुष्प भेंट कर उन्हें नमन किया
विद्यालय के अध्यापक श्री संतोष कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आजादी के 75 वर्ष में भारत देश मजबूती के साथ उभरा है क्योंकि लोगों को स्वतंत्रता से अपना काम करने की आजादी है जिसकी बदौलत देश हर क्षेत्र में आगे जा रहा है कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार ने किया और कार्यक्रम का समापन प्रबंधक महोदय के उद्बोधन के साथ हुआ प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आशा की की भविष्य में माननीय प्रबंधक महोदय का सानिध्य इसी प्रकार से मिलता रहेगा रमेश कुमार राकेश कुमार श्रीमती आरती सक्सैना चेतन जैन नीता यादव उमेश रावत लालू गौरव अनुज श्रीवास्तव बबलू आदि उपस्थित रहे