Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: शहर में ईद मीलादुन्नबी का त्यौहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया, अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी ने मरीजो को फल बांटे

ब्यूरो संवाददाता 

इटावा: जनपद के जसवंतनगर कस्बा में मौलाना कमालुद्दीन अशरफी के सदारत में मोमिनों ने हसीन मौके पर नगर क्षेत्र को सजाकर जश्ने ईद मीलादुन्नवी का जुलूस निकाला। अदबो अहतराम के साथ जुलूसे मोहम्मदी ने नगर का भ्रमण कर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की। जुलूस मोहल्ला सराय खाम के मदरसा मिस्बाहुल उलूम से झंडे, बैनर से लदे साउंड सिस्टम सजे धजे लोगों के नारों की गूंज के साथ जुलूस सुबह 8 बजे आरंभ होकर पूरे नगर में जोशो खरोश से घूमा।

Etawah News: The festival of Eid Miladunnabi was celebrated with great gaiety in the city, Abdul Kalam Welfare Society distributed fruits to the patients

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के खुशनुमा मौके पर नगर में भव्य और आकर्षक सजावट की गई, दर्जन भर खूबसूरत गेट बनाए गए। हजरत कमालुद्दीन के साथ हाफिज श्मीउद्दीन फारुकी, कारी हमीदुल्लाह, हाफिज मो.सईद करहलवी व पालिकाध्यक्ष सुनील जौली और जुलूस में शामिल लोगो का जगह- जगह सभी धर्मो के लोगों ने मिष्ठान और पुष्पवर्षा से स्वागत किया

अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी ने मरीजों को फल वितरण किए

 

Etawah News: The festival of Eid Miladunnabi was celebrated with great gaiety in the city, Abdul Kalam Welfare Society distributed fruits to the patients

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने शहर के टीवी अस्पताल पहुंच कर मरीजों को फल वितरण किए। ईद मीलादुन्नबी के मौके पर अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने टीबी अस्पताल मे पहुँच कर फल वितरण किये।

Etawah News: The festival of Eid Miladunnabi was celebrated with great gaiety in the city, Abdul Kalam Welfare Society distributed fruits to the patients

संस्था के जिला महासचिव मुराद अली के नेतृत्व में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर बोलते हुए मुराद अली ने कहा कि नबी करीम सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के यौमे पैदाइश के दिन संपूर्ण संसार में एकता और भाईचारा अमन की लोगों से दरखास्त करता हूं और एक दूसरे के काम आना ही सच्ची मानवता है। हम सब लोगों को दीन दुखियों मरीजों और गरीबों की मदद करनी चाहिए। फल वितरण में मुहम्मद साजिद जिलाध्यक्ष, मुराद अली जिला महासचिव, मुहम्मद नाजिम जिला उपाध्यक्ष, अल्तमश मेवाती शहर अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स