Etawah News: शहर में ईद मीलादुन्नबी का त्यौहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया, अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी ने मरीजो को फल बांटे

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जनपद के जसवंतनगर कस्बा में मौलाना कमालुद्दीन अशरफी के सदारत में मोमिनों ने हसीन मौके पर नगर क्षेत्र को सजाकर जश्ने ईद मीलादुन्नवी का जुलूस निकाला। अदबो अहतराम के साथ जुलूसे मोहम्मदी ने नगर का भ्रमण कर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की। जुलूस मोहल्ला सराय खाम के मदरसा मिस्बाहुल उलूम से झंडे, बैनर से लदे साउंड सिस्टम सजे धजे लोगों के नारों की गूंज के साथ जुलूस सुबह 8 बजे आरंभ होकर पूरे नगर में जोशो खरोश से घूमा।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के खुशनुमा मौके पर नगर में भव्य और आकर्षक सजावट की गई, दर्जन भर खूबसूरत गेट बनाए गए। हजरत कमालुद्दीन के साथ हाफिज श्मीउद्दीन फारुकी, कारी हमीदुल्लाह, हाफिज मो.सईद करहलवी व पालिकाध्यक्ष सुनील जौली और जुलूस में शामिल लोगो का जगह- जगह सभी धर्मो के लोगों ने मिष्ठान और पुष्पवर्षा से स्वागत किया
अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी ने मरीजों को फल वितरण किए
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने शहर के टीवी अस्पताल पहुंच कर मरीजों को फल वितरण किए। ईद मीलादुन्नबी के मौके पर अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने टीबी अस्पताल मे पहुँच कर फल वितरण किये।
संस्था के जिला महासचिव मुराद अली के नेतृत्व में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर बोलते हुए मुराद अली ने कहा कि नबी करीम सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के यौमे पैदाइश के दिन संपूर्ण संसार में एकता और भाईचारा अमन की लोगों से दरखास्त करता हूं और एक दूसरे के काम आना ही सच्ची मानवता है। हम सब लोगों को दीन दुखियों मरीजों और गरीबों की मदद करनी चाहिए। फल वितरण में मुहम्मद साजिद जिलाध्यक्ष, मुराद अली जिला महासचिव, मुहम्मद नाजिम जिला उपाध्यक्ष, अल्तमश मेवाती शहर अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।