Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: भारत बंद का असर रहा बेअसर, कुछ हिस्सों में दिखा बंद का प्रभाव

जनपद संवाददाता
इटावा: कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान का इटावा के कुछ ही क्षेत्रों में असर देखने को मिला। शहर के बाजार के अधिकांश हिस्सा खुला ही मिला। परंतु संयुक्त मोर्चा इटावा के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने सुबह 6 बजे पहुँच कर जनपद की नवीन मंडी स्थल को बंद करवाया। उसे बाद मोर्चा के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिले के प्रमुख चौराहे शास्त्री चौराहे पर एकत्र हुए, जहाँ उन्होंने जम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, शास्त्री चौराहे पर मोर्चा के सदस्यों से पुलिस की झड़प भी हुई, कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे- चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है।

Etawah News: Effect of Bharat Bandh was effective, effect of bandh visible in some parts

टोलियां बनाकर घूम रहे कार्यकर्ता
भारत बंद को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ता जिलेभर में टोली बनाकर घूम रहे हैं। जो कहीं भी दुकानें खुली होने पर उनसे बंद करने का आह्वान कर रहे हैं। हालांकि पूरे शहर के सहित कई इलाकों में बंद का असर नजर नहीं आ रहा।

Etawah News: Effect of Bharat Bandh was effective, effect of bandh visible in some parts

चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
बंद के दौरान प्रशासन के आलाधिकारी जिले में हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है। टोलियों व रैलियों के साथ भी पुलिस का भारी जाब्ता घूमता दिख रहा है।

Etawah News: Effect of Bharat Bandh was effective, effect of bandh visible in some parts

कांग्रेस, सपा व आम आदमी पार्टी ने किया समर्थन
बंद के समर्थन में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी इटावा व आम आदमी पार्टी इटावा भी किसानों के साथ है। आम आदमी पार्टी इटावा के कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य ने पूर्ण समर्थन किया। भारत बंद के तहत कई पार्टियां सरकार की नीतियों को गलत साबित करते हुए जम कर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ दिया है।

Etawah News: Effect of Bharat Bandh was effective, effect of bandh visible in some parts

व्यापार मंडल नही किया समर्थन

व्यापार मंडल इटावा ने भारत बंद में समर्थन नही किया, व्यापार मंडल के जिला पदाधिकारियों ने बताया कि जिले का सभी व्यापारी इस बन्द का समर्थन नही कर रहा है क्योंकि सभी व्यापारियों की कोरोना काल से ही हालत सही नही है, जिसके चले भारत बंद में कोई समर्थन नही होगा।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स