Etawah News: आजादी के अमृत महोत्सव पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों की साइकिल यात्रा इटावा पहुंची

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: इस बार आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हमारा देश अमृत महोत्सव मना रहा है। मगर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों द्वारा यह महोत्सव कुछ अलग अंदाज में मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में एसएसबी के जवान असम से साइकिल यात्रा लेकर 2100 किलोमीटर का सफर तय करके इटावा पहुंचे।
यहां पहुंचने पर आजादी के जश्न में डूबे एसएसबी के जवानों का जोरदार स्वागत किया गया। एसएसबी के जवान साइकिल यात्रा के माध्यम से देश के नागरिकों को फिटनेस से लेकर “स्वच्छता अभियान” और “बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ” जैसे सभी अभियान से जागरूक कर रहे हैं। सशस्त्र सीमा बल के जवान 2400 किमी की यात्रा तय करते हुए 30 सितंबर को दिल्ली पहुंचेगे। वहां 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर राजघाट से साइकिल रैली का समापन किया जाएगा।
प्रातः तकरीबन 10 बजे सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित साइकिल रैली का संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल इटावा में FLAG OFF किया गया। FLAG OFF समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया (विधायक इटावा), श्री उमेश चन्द्रा (सिटी मजिस्ट्रेट,ईटावा), डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह (वरिष्ट पुलिश अधीक्षक, इटावा), डॉ. आनन्द प्रिंसिपल (सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल इटावा), डॉ.नीरज (एन.एस.एस.) , श्री विवेक चौधरी (सन्जू) भाजपा जिला अध्यक्ष, (इटावा), श्री साहिब सिंह(सुबेदार मेजर) एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड, एनजीओ, कार्यवाहक कमांडेंट श्री स्वर्णजीत शर्मा के साथ 59वी वाहिनी एसएसबी के कार्मिकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया उसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया (विधायक इटावा) के द्वारा साईकिल रैली का FLAG OFF किया गया। सशस्त्र सीमा बल साइकिल रैली में कमांडेंट हरि प्रकाश, भारत चौधरी, डिप्टी कमांडेंट डॉक्टर अजीत, असिस्टेंट कमांडेंट पवन दीप, रोहित शर्मा, रजत पाण्डेय, राहुल आदि सशस्त्र सीमा बल के सैनिक मौजूद रहे।