Etawah News: मनीष गुप्ता हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट इटावा को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा व्यापारियों की निम्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम से मांग करता है
1 . गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से मृत्यु व्यापारी मनीष गुप्ता का केस कानपुर स्थानांतरित हो सीबीआई जांच कराई जाए
2 . डीएम और एसएसपी गोरखपुर को हटाया जाए
3 . लखनऊ में आयोजित जीएसटी परिषद में रेडीमेड कपड़े जूते ईट भट्टे एवं कोरोगेटेड बॉक्स पर टैक्स की दर पूर्व की भांति रक्खी जाएं और डीजल पेट्रोल रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए
4 . बांट माप विभाग द्वारा स्टांपिंग के नाम पर हो रहे शोषण को रोकने के लिए इंस्पेक्टर राज पर पूर्ण नियंत्रण लगाया जाए बाजारों में स्टांपिंग बंद कराई जाए
5 . बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर नकेल कसते हुए उनकी मनमानी पर रोक लगे विशेष रूप से अमेजॉन फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी कंपनियों को नियंत्रित किया जाए ताकि खुदरा व्यापार जिंदा बच सके अमेजॉन द्वारा किए गए 85 सौ करोड़ रुपए के रिश्वत घोटाले को भी जांच में डाला जाए
6 . वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू की जाए
7 . व्यापारी को सम्मान देने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा 3 सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए
ज्ञापन देने वालों में*जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर पटेल महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी जिला मंत्री इकरार अहमद गणेश प्रसाद अग्रवाल संजीव राजपूत बसरेहर अध्यक्ष सोनू मिश्रा लाइनपार अध्यक्ष पंकज कुशवाहा युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शाक्य नगर मंत्री उमेश कुशवाहा सर्राफा एसोसिएशन मंत्री श्याम जी अशोक कुमार कुशवाह नगर मंत्री आजाद राईन आदि व्यापारी मौजूद रहे।