Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: जनसेवा केंद्र पर अवैध वसूली की शिकायत पर तहसीलदार ने की कार्यवाही।

संवाददाता आशीष कुमार

जिला इटावा के क्षेत्र जसवंतनगर के ग्राम चाँदनपुर में मिशन संकल्प के तहत प्रशासन चला गांव की ओर योजना में ग्रामीणों की जनसमस्यायें निस्तारण को लगया शिविर, तहसीलदार ने सुनी समस्याएं।
आयोजित शिविर कार्यक्रम में मिशन संकल्प’ के तहत ग्रामीणों की जनसमस्याओं का निस्तारण अविवादित विरासत दर्ज करने सहित अन्य जरूरी मामलों का निस्तारण किया गया। इसी दौरान शिविर में मौजूद जनसेवा केंद्र संचालक के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। शिकायत में आरोप लगाया है कि ग्राहको से मनमानी से अबैध बसूली करता है। आय, जाति, निवास, अधिवास, खतौनी, जन्म मृत्यु, विकलांग समेत तमाम प्रमाण पत्रों के बनवाने में निर्धारित 20 रुपये के स्थान पर 100 से 200 रुपये तक अबैध बसूली करता है। इतना ही नही राशनकार्ड बनाने यूनिट बढ़ाने के पर पूर्ति कार्यालय में रुपये देने के नाम पर मनमानी ढंग से पैसे लिए। ग्रामीण महिला ने कहा कि अभी समस्त अधिकारियों के सामने आय जाति बनबाने को 200 रुपये लिए हैं।
तहसीलदार रामानुज ने बताया कि जन सेवा केंद्र पर संचालक द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिली है। जो कि जांच में पाया शिविर में ही लोगों से ₹20 की जगह ₹200 ले रहा था। जिसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जांच में पाया गया कि रजनीश कुमार जन सेवा केंद्र चांदनपुर के नाम से रजिस्टर्ड है जो जसवंतनगर या इटावा में चलाया जा रहा है। आज शिविर में अपनी जगह गनेश कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी लरखौर को भेज दिया। जिसने लोगों से मनमानी ढंग से रुपए लिए। शिकायतकर्ता दिवारी लाल जिनकी शिकायत थी आय जाति बनवाने के लिए ₹200 लिए, मानसिंह की शिकायत थी कि उनसे राशन कार्ड बनवाने के लिए ₹100 लिए रामादेवी की शिकायत थी राशन कार्ड बनवाने के लिए ₹100 लिए उक्त आरोपी एवं संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सवाददाता, आशीष कुमार

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स