Etawah News : छह माह बाद शुरू हुआ तहसील दिवस, डीएम, एसएसपी ने सुनी जन समस्याएं

मनोज कुमार राजौरिया इटावा। कोरोना का प्रकोप चलने के कारण पूरे छह माह बाद एक छत के नीचे जन समस्याओं के संपूर्ण समाधान के लिए जनपद में मंगलवार से तहसील दिवस फिर शुरू हो गए। नवांगतुक जिला अधिकारी श्रीमती श्रुति सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर तहसील दिवस के आयोजन में भाग लिया।कोरोना महामारी के चलते फरियादी कम आए।
डीएम और एसएसपी ने पुलिस, प्रशासनिक के अलावा विभागीय अधिकारियों को कोरोना से स्वयं का बचाव करते हुए जनता की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। विगत 17 मार्च को जिले में आखिरी बार तहसील दिवस आयोजित किया गया था। फिर देशव्यापी लॉकडाउन हो गया। तब से इनका आयोजन बंद था। मंगलवार को इटावा सदर के अलावा चकरनगर, जसवंतनगर और ताखा तहसील में पहली बार इनका आयोजन हुआ। जिसमें जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता व नियमानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा.रामयशसिंह, उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ, तहसीलदार सदर एन. राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एस.एन.तोमर, उप निदेशक कृषि ए.के.सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रशान्त कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल सहित समस्त अधिकारी आदि उपस्थित रहे।