Etawah News: आईएफएस अधिकारीयों के दल ने किया मगर, घड़ियाल, और डोल्फिन का दीदार
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: ईको टूरिज्म डे पर देश के कई प्रदेशों के भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के दल ने सफारी पार्क का भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उन्होंने ईको टूरिज्म सर्किट के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सफारी पार्क में जल एवं मृदा संरक्षण के कार्यों को भी देखा। अधिकारियों का सफारी निदेशक शेष नारायण और डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने फूल देकर स्वागत किया।
अतिथियों ने सफारी पार्क की प्रशंसा की। सफारी पार्क के भ्रमण के दौरान उन्होंने सफारी पार्क में शेर, चीतल, काला हिरण और सांभर को स्वच्छंद वितरण करते हुए देखा। सफारी पार्क के बब्बर शेरों के साॅफ्ट रिलीज क्षेत्र जो पूर्व में लगभग 1 हेक्टेयर था, उसको ईको टूरिज्म डे के अवसर पर 5 हेक्टेयर क्षेत्र अधिक बढ़ाया गया। इस दल में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक से आये अधिकारी शामिल रहे। दल ने राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी में सहसों घाट पर घड़ियाल और डॉल्फिन को नजदीक से देखा। भ्रमण के दौरान अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विष्णु सिंह दल के नोडल अधिकारी थे।
इस दौरान प्रमोद कुमार गुप्ता मुख्य वन संरक्षक मुख्यालय-नीति विश्लेषण एवं समन्वयन, मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव, पश्चिमी क्षेत्र, कानपुर डा. शेष नारायण मिश्र, मुख्य वन संरक्षक, कानपुर मण्डल कानपुर कृष्ण कुमार सिंह, उप निदेषक, सफारी पार्क अरुण कुमार सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अतुल कांत शुक्ला, उप वन संरक्षक, राष्ट्रीय चम्बल सेंचुरी, आगरा दिवाकर श्रीवास्तव, उप प्रभागीय वनाधिकारी सामाजिक वानिकी प्रभाग संजय सिंह, सफारी पार्क के बायोलॉजिस्ट बीएन सिंह, अशोक शाक्य, शशांक और एजूकेशन अधिकारी कार्तिक द्विवेदी आदि मौजूद रहे।




