Etawah News: Teacher of the district forced to get justice on the policy of do or die
इटावा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के लेखा एवं प्रशासनिक कार्यशैली से दुःखी होकर जनपद के शिक्षा विभाग के कार्यालय पर शोषित, पीड़ित व वंचित साथियों को न्याय दिलाने को लिए जनपद स्तर पर धरना/अनशन पर बैठने का निर्णय इस तपती दुपहरी में विवश होकर लिया हैं।
पिछले दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय की जनहित में धरना न देने की संगठन से की गयी अपील एवं समस्याओं के निस्तारण के आश्वसान दिये जाने के कारण ही इसे आगे बढ़ाकर 05 जून इस उम्मीद पर किया गया कि शायद जनपद के शिक्षकों की समस्याएं हल हों जायेगी किंतु वह आज भी जैसी की तैसी ही बनी हुई है।
जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी एवं अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर मीडिया को अवगत कराया कि 05 जून दिन सोमवार से प्रातः 11 बजे से जिला संगठन के आवाहन पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षक हित मे आरम्भ होने वाले अनिश्चित कालीन धरना/प्रदर्शन में शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनो से समय से उपस्थिति होने की अपील की हैं।
