Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: नदीयों को बचाने छात्र/छात्राओं ने निकाली रैली

ब्यूरो संवाददाता
इटावा के आलमपुर हौज स्थित नारायण कोलेज के एनसीसी के छात्र छात्राओ ने ‘नदी बचाओ अभियान‘ के तहत रैली अयोजित की गई। रैली के तहत छात्र – छात्राएं हाथो मे ‘नदी बचाओ, देष बचाओ‘, ‘जल है तो कल है‘, ‘जल बचाओ कल बचाओ‘, ‘जल ही जीवन है‘, ‘जल नही तो कल नही‘, ‘जल की रक्षा कल की सुरक्षा‘ आदि नारे लिखी तख्तीयां लेकर रैली मे शामिल हुए।
स्कूल के मेनेजर इंजी. हरी किशोर तिवारी ने बताया कि रैली निकाली गयी जिसमे समापन पर बच्चों ने नदी बचाओं विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत लघु नाटिका, गीत, कविता आदि के माध्यम से जल का महत्व बताया। इंजी. हरी किशोर तिवारी द्वारा जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्रो को जल बचाने की शपथ दिलाई गई।