सवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: आज दिनांक 29.12.2020 को कस्तूरी देवी पत्नी हेतराम राठौर निवासी ग्राम भोया थाना सहसों जोकि घर में बहू रंजना के साथ आपसी विवाद के चलते गुस्से में चंबल नदी पुल से नदी में कूद गई सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना सहसों द्वारा पुलिस बल के साथ पहुंच कर नाव चालक की मदद से महिला को नदी से बाहर निकाल कर एंबुलेंस द्वारा सीएचसी राजपुर भेजा गया एवं परिवारीजन को सूचना दी गई । परिवारीजन सीएचसी राजपुर पहुंच गए साथ ही क्षेत्राधिकारी चकरनगर द्वारा सीएचसी राजपुर पहुंचकर महिला की हालत का जायजा लेकर परिवारजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया।