Etawah News: जनपद के सभी थानों में थाना दिवस अयोजित हुआ

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा : थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर एसएसपी बृजेश कुमार ने पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुन दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। ग्राम हाजीपुरा के रामतीरथ ने सरकारी बंटवारे में जबरन किए जा रहे अवैध कब्जा को मुक्त कराने, नगला धना निवासी किरन देवी पत्नी संजीव कुमार द्वारा घर व जमीन में हिस्सा दिए जाने की गुहार लगाई गई। एसएसपी ने थाना परिसर में स्थित पुरानी मैस के जीर्णोद्धार के कार्य को देखा तथा थाना प्रभारी कक्ष के पीछे एक अन्य कक्ष बनाए जाने की भी बात कही। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार हरिश्चंद्र, सीओ विजय सिंह, थाना प्रभारी बचन सिंह सिरोही आदि मौजूद रहे।
जसवंतनगर : थाना समाधान दिवस में एएसपी सिटी प्रशांत कुमार द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा शिकायतें सुनी गईं, जिनमें किसी का भी निस्तारण संभव नहीं हुआ। व्यापारी नेता सुभाष गुप्ता ने हाईवे स्थित अपने मैरिज होम के सामने सर्विस रोड पर कुछ तत्वों द्वारा कई ट्रक बालू डंप करने से मार्ग अवरुद्ध होने एवं वाहनों का आवागमन ठप होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। सीओ राजीव प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे। बलरई थाने में सिर्फ दो शिकायतें आईं, जिनमें कोई भी निस्तारित नहीं हुई।
बकेवर : एसडीएम भरथना हेम सिंह के समक्ष पांच शिकायतें आई, जिसमें दो का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देश दिया गया। पटेल नगर के बृजकिशोर ने उनके खेत के सिचाई के लिए सरकारी नाली को विपक्षी द्वारा तोड़ कर खेत में मिला लेने की शिकायत की। गांव कुशगवा के जनवेद सिंह ने शिकायत की कि गांव के ही लोगों द्वारा देव स्थान पर कब्जा कर लिया गया है। इस पर एसडीएम द्वारा तत्काल पुलिस बल भेजकर देव स्थान की जगह को खाली कराकर कब्जा मुक्त कराया गया। गांव अठलकड्डा की उमा देवी की शिकायत पर मौके पर लेखपाल व पुलिस टीम भेजकर उनके हिस्से के मकान को कब्जा मुक्त कराया गया।