Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : SSP इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना इकदिल का किया गया औचक निरीक्षण ।

संवाददाता : महेश कुमार
इटावा /थाना इकदिल : SSP इटावा डॉ0ब्रजेश कुमार सिंह ने आज दिनांक 5-10-2021को थाना इकदिल का औचक निरीक्षण कर थाना की समस्त व्यवस्थाओं को परखा ,जिसमें थानाध्यक्ष कार्यालय, थाना कार्यालय,सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी आवास, भोजनालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया और उनसे संबंधित व्यक्तियों को सही ढंग से कार्य के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।थाना के औचक निरीक्षण के समय थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।