Breaking News

Etawah News : स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने कासी कमर

आशीष कुमार इटावा। समाजवादी पार्टी की तरफ से नामित डॉ असीम यादव की ओर से आज महेवा ब्लॉक में बिजोली धर्मपुर सराय नवधा धरा पोस्ट पूरावली धडक ताल आदि विभिन्न स्थान पर विचार सभाएं की गैंग पार्टी समर्थित डॉ आसीम यादव के नेतृत्व में सभाएं की गई और समाजवादी पार्टी की तरफ से आहवान पत्रिका का वितरण और स्नातक एमएलसी की चुनाव के संबंध में जनसंपर्क किया।

Mlc election Etawah Uttar Pradesh

जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के साथ श्री असीम यादव विधान परिषद सदस्य श्री प्रेम दास कठेरिया पूर्व सांसद कमलेश कठेरिया श्रीमती लीलावती जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवनीश राजपूत एवं शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष गौरव यादव मणि यादवऔर विधानसभा अध्यक्ष डॉ जय सिंह चौहान एवं वरिष्ठ सपा नेताओं ने सहयोग किया।

Etawah Uttar Pradesh

शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष गौरव यादव कार्यकर्ताओं से कहा हमें मेहनत एवं लगन से पार्टी के नीचे देश को मानना है और सभी व्यक्तियों की हितों का ख्याल भी रखना है और पार्टी द्वारा समर्थित यादव को शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव में भारी मतों से विजई बनाना है हमें आज यह कसम खाना है कि पार्टी के निर्देश नियम को भी अपनाना है और 2022 की चुनाव पार्टी को भारी मतों विजयी बनाना है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स