Etawah News: Shivpal Singh, candidate leader of SP-Praspa alliance filed nomination
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: प्रगतिशील समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन की ओर से शिवपाल यादव ने नामांकन इटावा की जसवंतनगर सीट से किया। आयोग द्वारा जारी कॉविड प्रोटोकाल व अन्य दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इटावा के जसवंतनगर सीट से नामांकन दाखिल करने पहुचें, नामांकन के दौरान सपा व प्रसपा के कद्दावर नेता व पदाधिकारी मौजूद रहें। उनके साथ सदर सीट के सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। शिवपाल के साथ में उनके बेटे आदित्य उर्फ अंकुर यादव और भतीजे जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंशुल यादव समेत समर्थक मौजूद रहें।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और सपा-प्रसपा गठबंधबन के प्रत्याशी नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रहे हैं। चुनाव के सभी चरणों में पहले चरण से लेकर सातवें चरण तक सपा और उसके गठबंधन के उम्मीदवार भारी बढ़त लेने जा रहे हैं।