Etawah News: SP, BJP misleading you on caste, religion: Madhu Kushwaha
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: प्रदेश की पूर्व सपा सरकार व वर्तमान भाजपा सरकार आपको जाति, धर्म के नाम पर गुमराह कर रहे हैं, लेकिन आपको हक हिस्सेदारी के लिए अडिग रहना है, चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर की बटन दबाना है हक हिस्सेदारी ना देने वालों के होश उड़ाना है। जसवंतनगर विधानसभा प्रत्याशी मधु कुशवाह को जनता का आशीर्वाद और स्नेह लगातार मिल रहा हैं।

जसवंतनग विधानसभा प्रत्याशी मधु कुशवाह ने कहा आम जनता महंगाई से त्रस्त है भाजपा सरकारों को आम लोगों की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की जन अधिकार पार्टी सर्वाधिक सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी यूपी में बाबु सिंह कुशवाह के नेतृत्व में परिवर्तन की लहर चल रही है।