Etawah News: Somewhere there is happiness and somewhere there is sorrowDJH âÕæ
संवाददाता: महेश कुमार
इटावा: रविवार को मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह और जोश देखने को मिला। वहीँ आवास विकास कालोनी निवासी सोनम सक्सेना व अशोक नगर निवासी दीपेश का वोट जब कट गया तो वह निराश होकर घरों को लौट गये। बूथ के अंदर युवाओं ने कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और अपनी बारी आने पर मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीद जताई कि उनका यह वोट लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती में सहायक सिद्ध होगा। प्रदेश की सरकार बनाने में युवाओं के मत का खासा योगदान रहता है। मेरा वोट मेरे राष्ट्र के लिए। अंशुमान वर्मा, कुंज पहली बार वोट डालने को लेकर काफी उत्साह था। परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और देश की प्रजातांत्रिक प्रणाली का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं।
मतदान के दिन आवास विकास कालोनी निवासी सोनम सक्सेना व अशोक नगर निवासी दीपेश का वोट जब कट गया तो वह निराश होकर घरों को लौट गये। सोनम सक्सेना का मतदान केंद्र जीजीआइसी पर था जब वह वोट डालने गईं तो बताया गया कि उनका वोट ही नहीं है। इस पर वह बिफर कर बोलीं कि उन्होंने सारे प्रपत्र पहले ही जमा कर रखे थे फिर भी पता नहीं क्यों वोट नहीं बना। इसी क्रम में दिल्ली से चलकर वोट डालने आए दीपेश कुमार जब जनता कालेज अशोक नगर पर गये तो बताया गया कि उनका वोट तो काट दिया गया है। वह परेशान होकर घर को लौट गये। इस संबंध में बीएलओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कागज जमा नहीं हुए जिसके कारण वोट नहीं बना है। दोबारा कागज दे दिए जाएं तो वोट बन जाएगा।