संवाददाता- गुलशन कुमार
इटावा: जिले ही नहीं अपितु प्रेदश में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रख्यात सर मदनलाल ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स में अध्ययनरत् बी0फार्मा सप्तम सेमेस्टर के छात्रों ने विगत वर्षों की भाॅति इस बार भी शानदार परिणाम से श्रेष्ठता साबित की। इन्स्टीट्यूट के डाॅयरेक्टर डाॅ0 उमा शंकर शर्मा ने बताया कि ऐ0के0टी0यू0 लखनऊ द्वारा घोषित बी0 फार्मा सप्तम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा एवं ज्यादातर छात्रों ने 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये।
बी0फार्मा सप्तम सेमेस्टर में अपूर्वा गुप्ता ने 81.57 प्रतिशत अंको साथ प्रथम, शिवागिनी ने 80.28 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय, दीक्षा शाक्य ने 79.71 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय, ज्योति वर्मा ने 79.42 प्रतिशत अंको के साथ चतुर्थ, अंकिती सोनी ने 78.57 प्रतिशत अंको के साथ पंचम, हिमान्षु शाक्य ने 78 प्रतिशत अंको के साथ षष्ठम, प्रतिक्षा चैहान ने 76.42 प्रतिशत अंको के साथ सप्तम, शैफाली यादव ने 76.28 प्रतिशत अंको साथ अष्टम, सुमित तिवारी और चाहत अंसारी ने 75.85 प्रतिशत अंको के साथ नवम तथा रिषी कुमार ने 75.42 अंको के साथ दसवाॅ स्थान प्राप्त किया।
सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन श्री विवेक यादव ने इस शानदार परिणाम के लिऐ संस्था के डाॅयरेक्टर उमा शंकर शर्मा व समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।